भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में कड़े कदम उठाने के साथ नित नए नवाचार भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इंदौर पुलिस ने सिटीजन काप से मिल कर ऐसी तकनीक विकसित की है जिससे बायोमेट्रिक मशीन पर अँगूठा लगाते ही अपराधी का सम्पूर्ण रिकार्ड बिना विलंब प्राप्त हो जाएगा।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार 29 मार्च को प्रदेश के 1450 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के उद्यमियों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम 400 करोड़ रुपए की अनुदान सहायता राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम मुख्यमंत्री कार्यालय के समत्व सभागार में सुबह 11:45 बजे से होगा। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा भी कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे । प्रदेश भर के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि और हितलाभ वाले उद्यमी भी जिलों के एनआईसी कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे।
भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि जनजाति समाज का समान विकास समावेशी समाज का आधार है। शासन की योजनाओं का लाभ और सुविधाओं की उपलब्धता अन्य क्षेत्रों के समान जनजाति बहुल क्षेत्रों में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनजाति कार्य विभाग को विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के लिए बेहतर स्वास्थ, शिक्षा और जीवन स्तर को ऊपर उठाने के प्रयासों पर और अधिक फोकस करना चाहिए। इस संबंध में केन्द्र सरकार के समक्ष विशेष प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
भोपाल। संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति दीपक सक्सेना ने बताया कि अन्नदूत योजना में राशन सामग्री के परिवहन के लिए युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से बैंक ऋण हेतु आवेदन की तिथि 24 मार्च से बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है।
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स (मोटा अनाज) वर्ष घोषित किया गया है। मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मिलेट्स की पौष्टिक तत्व और बेहतर गुणवत्ता होने से विदेशों में अधिक माँग है। मध्यप्रदेश में अलग-अलग इलाकों में विभिन्न प्रकार के मिलेट्स का उत्पादन और उपयोग किया जाता है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में 75 किलोग्राम वर्ग में भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन और 50 किलोग्राम वर्ग में निकहत जरीन द्वारा स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर जी भौतिकता में दग्ध मानवता को न केवल भारत अपितु वैश्विक स्तर पर मार्गदर्शन और सम्बल उपलब्ध करा रहे हैं। वे सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकाश स्तंभ के समान हैं। पूज्य गुरूदेव द्वारा वैज्ञानिक आधार पर विकसित योग की सुदर्शन क्रिया मानवता के लिए बड़ी सौगात है। इससे हम शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी सबल बन सकते हैं। इंदौर नगर निगम द्वारा "स्वच्छ इंदौर-स्वस्थ इंदौर" के लिए शुरू योग मित्र अभियान अनुपम पहल है।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, करंज और बादाम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मुस्कान हीरानंदानी ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनके परिजन दीपा हीरानंदानी, जूही हीरानंदानी और नीरज हीरानंदानी साथ थे।
भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि प्रदेश सरकार बहनों की आँखों में आँसू नहीं आत्म-विश्वास देखना चाहती है। इसी मंशा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। योजना में पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए और वर्ष भर में 12 हजार रूपए मिलेंगे। इस राशि से बहनें आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगी।
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरिक्ष में 36 उपग्रहों के साथ सबसे भारी एलवीएम3 राकेट को लॉन्च कर नया कीर्तिमान बनाने पर इसरो की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।